हमें उडकर मरना पसंद है | big dream poem

Best inspiring poetry in Hindi for students, inspirational quotes, best poem ever seen in Hindi for youth, success quotes, powerful motivation.




 किसी को लगता है साथ क्या जाएगा, तो कोई दुनिया फतह करने की सोचता है ।

*जो सोचता है साथ क्या जाएगा, वो इंसान जिस हालात में पैदा होता है उसी से संतुष्ट होकर सारी जिंदगी एक जैसी गुजार देता है । 
* और जो दुनिया फतह करने की सोचता है, वो सारी उम्र एक जुनून के साथ जीता है । उसके पास जीने के लिए एक मकसद होता है । 
वो मकसद पूरा हो या ना हो उस व्यक्ति का जीवन उस प्रयास मात्र से ही सफल हो जाता है ।

आज मैने ये कविता बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कोशिश करने वालों को समर्पित की है ।
** लोमड़ी की तरह सारी उम्र जीने से अच्छा है शेर की                          तरह एक दिन जीना**

#poem for great people # inspiring poetry for achieve big goals # best success quotes in Hindi # motivational success quotes in Hindi # inspiring poem for great decisions # make your life large poem# do something great

रेंगकर जीने से ज्यादा
   हमें उडकर मरना पसंद है......

   जो केवल अपनी रक्षा के काम आए
    वो तरकश-तीर नहीं चाहिए

    आसमान को चीरने के लिए
    शमशीर नहीं चाहिए 

    हमारी मेहनत ही काफी है 
    हमें तकदीर नहीं चाहिए
  
    जो चल पडे हैं नंगे पाँव
    उन्हें हाथों की लकीर नहीं चाहिए

    जिसमें दिल की न सुनी जाए 
    वो शरीर नहीं चाहिए

    बस खुद की नजरों में उठ जाएं 
    हमें नजीर नहीं चाहिए

   अगर रोकना है तो तूफानों को भेजो
    हमें जंजीर नहीं चाहिए

   आंखों में खौफ हो मेरी, मुझे
    वो तस्वीर नहीं चाहिए....

जिसे सूंघ चकित किस्तूरी भी
वो तेरे विचारों की सुगंध है

रूका है तू , तभी तेज है लगती
हवा ये मन्द- मन्द है

सपनों को दबाकर जीने से ज्यादा
खुलकर मरने में आनन्द है

रेंगकर जीने से ज्यादा हमें
उड़कर मरना पसंद है ।

                  -   By Naveen Choudhary
   
                         जय हिन्द । जय भारत

Always think positive and big and very big. Then achieve that big dreams. 
You get your price of hardworking.

# best inspiring poetry for big dreams # super inspiring poetry for achieve something big#
   

4 comments: