हम नहीं बदल रहे हैं। best life success poem

Life is the game of challenges, game of difficulties but we must not lose our confidence and always be ready for challenges

                          हार्दिक स्वागत!
ये कविता मैंने आपको प्रेरणा से भर देने के लिए और अपने लक्ष्य का निरंतर बिना रूके पीछा करने के लिए उत्साहित करने के लिए लिखी है ।
मुझे विश्वास है कि इसे पढ़कर आपको मुश्किल रास्तों पर चलने , बड़ी-बड़ी चुनौतियों काे हराने और अपने डर पर विजय पाने के लिए अत्यंत प्रेरणा मिलेगी।

# face the difficulties # best poem inspiring for stay against life's great difficulties # motivational poetry in Hindi for youth # Hindi motivation # poetry for motivation in Hindi# best success quotes in Hindi # motivational quotes in Hindi for youth




हम नहीं बदल रहे है ं।
       हम नहीं बदल रहे है ं।

                 बुझ जाएंगे सभी एक दिन
    चिराग जो जल रहे है ं,
रह जाएगा धुआं हवा में उनका
जो धूप में पल रहे है ं।

कहदो उन शीत लहरों से
और बदलने वाले उस मौसम से,
पैर गड़ा चुके है ं रेगिस्तान में
अब हम नहीं बदल रहे है।

वो तो रुक ही जाते हैं अक्सर
जो रास्ता देख लेते है ं,
मंजिल तो उन्हें मिलेगी जो
आसमान में देख चल रहे है ं।

हम नहीं बदल रहे है ं।

वो जिंदगी ही क्या जिसमें जुनून नहीं
वो जंग ही क्या जिसमें बहा खून नहीं,
देखकर हमारे सीने की आग
सूरज भी वो ढल रहे है ं।

हम नहीं बदल रहे है ं।

रास्ते पर चलकर भी देख लिया
पीछे मुड़कर भी देख लिया
सारी दुनिया भी अगर संभल जाए अब
हम नहीं संभल रहे है ं।

हम नहीं बदल रहे है ं।
       हम नहीं बदल रहे है ं।
       
-      By Naveen choudhary

इस कविता को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!
बशर्ते इस कविता ने आपको प्रेरणा से भर दिया होगा और जिंदगी की मुसीबतों , दिक्कतों और चुनौतियों से हार न मानने और उनका मानसिक व शारीरिक मजबूती के साथ सामना करने और उन पर विजय पाने के लिए हौसला प्रदान करती है ।

# avoid stress # best inspiring poetry for students and youth in Hindi # inspiring poetry for big deals of life

*****

7 comments: