- poems motivates you against fear of faliure, and also inspire you for taking big decisions.
To achieve your dreams .
- great motivation for those who fall in game of life and who afraid from taking big decisions.
# Best inspiring poetries for success in Hindi
# encouraging poems in Hindi
आज फिर से वही हवा आई
मेरी हिम्मत हो जवां आई
सूरज भी थोड़ा तेज हो गया
अंधेरा न जाने कहीं खो गया
मेहनत की खुशबू जिंदगी में आने लगी
भूख,प्यास और थकान मुझे भाने लगी
वो क्या जीना,जिस जिंदगी में तूफान नहीं
बेकार है नाव चलाना ,जो समंदर में ऊफान नहीं
एक पल भी बिना जुनून के गुजर जाए
तो कह दो अपने आप से कि सुधर जाए।
# Think big and do big
# success quotes in Hindi
(2)
हर चीज अगर हक में हो जाए
तो जीने का मजा ही क्या है
सपनों के बदले में पसीना क्या
खून भी बहे तो सजा ही क्या है।
गुजरना तो वक्त को है ही
कोई रोक ही नहीं सकता
जिंदगी जीने वाले जी जाएँगे
कोई है कि रोते-रोते नहीं थकता।
ये दुनिया बड़ी जालिम है जनाब
कोई किसी को बताएगा नहीं
पता सबको है कि आपके अंदर क्या है
पर कोई जताएगा नहीं।
# group of Hindi poetries
# best inspiring poetries for students
(3)
सोचा एक परिंदे ने कि यूं बैठे-बैठे
जिंदगी गुजर जाए तो गम नहीं
जिस घोंसले में जन्मा था उससे
बाहर रखे कभी कदम नहीं
अगर निकला बाहर तो मर जाएगा
यकीन था उसे भ्रम नहीं
आखिर एक दिन ऐसा आ ही गया
हवा का झोंका उसे गिरा ही गया
गला सूख गया, हथेली पे थी जान
सोचा अब तो तीर छोड़ चुका है कमान
एकदम से उसे खोल दिया उसके खुले परों ने
जिंदगी की खुशबू आई, हार मान ली डरों ने
फुर्र हो गया आसमान में
अपने पंखों पर करके वो भरोसा
फिर याद करके पुरानी बातों को
खुद को उसने खूब कोसा।
" Make a hungry desire of success and got it ."
Thank you very much
ReplyDelete