Beautiful Moon Poetries In Hindi
चाँद हमने कई रंगों मे देखा है, पर चाँद सबसे ज्यादा सुन्दर सफेद रंग में लगता है ।
उसी चाँद की तारीफ में कुछ सुन्दर कविताएं पेश हैं ।
इन कविताओं को पढ़कर आप भी चाँद को निहारकर खुशनुमा और शानदार महसूस करिए ....
(1) चाँद का हाल
मैं नींद में था
वो ताँकता रहा
मुझे देख-देख कर
वो जागता रहा
सारी रात छत की दीवार
वो लाँघता रहा
सात घोड़ों को सारी रात
वो हाँकता रहा
अपने दाग को छिपाने के लिए
इधर-उधर भागता रहा
कुछ ये हाल कल रात
उस चाँद का रहा....
(2) तारीफ चाँद की
कभी भी सूरज को देखकर
चाँद नहीं जलता है,
वो जानता है, उसकी कीमत वहीं है
जिस किसी कोने से सूरज ढ़लता है
चाँद कड़कती बिजलियाँ देखता है
सूरज नहीं
भीगी-भीगी बरसातों में,
तभी तो खुश है चाँद
अपनी काली-काली रातों में
सफेद चाँदनी चारों ओर बाँटकर
वो करता जगमग तारों को,
बनकर मामा खुशियाँ बाँटता
सुनकर नन्हीं पुकारों को
आसमान की गोदी में चाँद
जैसे पड़ा हो मोती प्याले में,
एहसानों तले दबा जाता है
क्योंकि जीता है सूरज के उजाले में
हर मौसम में विनम्रता से भरा हुआ
ना करता कभी गुमान है
माना वो सफेद रोशनी उसकी नहीं
पर फिर भी उसकी खुद की पहचान है।
- BY NAVEEN CHOUDHARY
It's Amazing 😍
ReplyDeleteThank you very much
DeleteThanks for it
ReplyDelete