HAPPY INDEPENDENCE DAY INDIA
साथ ना कुछ भी वो लेकर गए
अपनी जान भी देश को देकर गए...
हमारे देश को स्वतंत्र कराने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को शत्-शत् नमन । हमारे हिन्दुस्तान की माटी में उन सभी योद्धाओं का बलिदान हमेशा समाया रहेगा।
# Independence day poetries in Hindi
(1) बात शहीदों की
हिम्मत और हौसले का तो
जिक्र ही करना क्या है
जो मौत गुजरती आजादी से
उस मौत से ही डरना क्या है
फंदों को देखकर आँख ना झपकी
मेरे देश के शहीद वीरों ने
मरते वक्त भी जिंदगी नहीं
आजादी ही माँगी उनके शरीरों ने
सबसे महंगी कीमत जिंदगी की
चुकाकर हमारे लिए चले गए
ना भूल पाएंगे उनकी जिंदगी के सूरज
जो आजादी की तरफ ढ़ले गए
मेरा देश हमेशा करता रहेगा
उन वीरों को शत्-शत् कोटि प्रणाम
कोख में ही इतनी बहादुरी दी
उन माताओं को भी दिल से सलाम
# poetries on independence day in Hindi
# poems for independence day in Hindi
(2) आजादी का बीज
किसी शख्स के मन में विचार आया था
आजाद भारत का सुनहरा ख्वाब आया था
दबाया नहीं उसने उस सुनहरे से ख्वाब को,
जाकर सूखी मिट्टी में उस बीज को उगाया था
छिप-छिप कर उसे सींचते रहे कई लोग
उसे सबकी बुरी नजरों से बचाया था
पानी ना दिया कभी उस बीज को सींचने के लिए
बल्कि खून और पसीना बहाया था
धीरे-धीरे पौधा बनकर वो बड़ा होने लगा
इस पौधे को उन्होंने बड़े ख्वाबों से सजाया था
फिर एक दिन हुआ वही जिसका डर सबको था
वो ख्वाबों का पौधा हो सरेआम आया था
आए हजारों दुश्मन हाथों में लेकर तलवारें
क्योंकि उनको वो पौधा कतई ना भाया था
मेरे देश के एक-एक योद्धा ने मिलकर
बिना डरे अपना शीश कटाया था
मरते दम तक उन सब वीरों ने
बस आजादी का गीत ही गाया था
बलिदान दिया जिंदगी का सबने
और माटी का कर्ज चुकाया था
कुर्बान हो गए देश के लिए फिर भी
दुश्मनों को उन्होंने भगाया था
खदेड़ दिए गए सब दुश्मन यहाँ से
फिर ये देश स्वतंत्र कहलाया था
वो पौधा जो उन शहीदों ने था बोया
वो आज पौधा नहीं, पेड़ हो आया था....
# independence day poems in Hindi
- By Naveen Choudhary
जय हिन्द | जय भारत
Inspirational 😍
ReplyDeleteKeep it up :-)
Thank you bhai
Delete1 नंबर
ReplyDeleteलगे रहो भाई
Very good
ReplyDeleteThank you sir
Delete