*यह कविता आपको आगे बढ़ने और बार-बार कोशिश करके हार चुके और निराश हो चुके लोगों को एक बार और कोशिश करने के लिए प्रेरित करती है..
# best motivational poetry ever seen in Hindi # poetry about trying for success in Hindi # amazing poem for try one more time
(1)
एक बार कोशिश और कर
तू सारी जंजीरें तोड कर...
वो जो रोक रहे थे तुझको
उन सबको पीछे छोड़ कर
एक-एक पल जुनून भरा हो
इसके लिए तू होड़ कर
जो भय रोक रहा था अब तक
उसकी गर्दन मरोड़ कर
जिंदगी जीने का हक आ जाए
कुछ ऐसा तू रोज कर
दुनिया खुद ही मचा देगी एक दिन
तू मेहनत कर, ना शोर कर
चुनौतियों से तू चमकता चला जा
खुद को ना कमजोर कर
सूर्य का प्रकाश है तुझमें
फैलाकर चारों ओर कर
एक बार कोशिश और कर
तू सारी जंजीरें तोड़ कर
- नवीन चौधरी
*यह कविता कुछ अलग करने वाले और चुनौतियों का डटकर सामना करने सभी लोगों को समर्पित-
(2)
दुनिया की राग में राग मिलाया
सबकुछ होते आसान पाया
मुफ्त में गुजरती जिंदगी पाई
सूना सा आसमान पाया
हमें देखने थे चाँद-सितारे
तभी बगावत का दीप जलाया
दुनिया ने दीप बुझाने को
आंधी और तूफान बुलाया
दुनिया ने पूरा जोर लगाया
फिर भी ना मैंने दीप बुझाया
थककर दुनिया वापिस मुड़ी
मैने उठकर मार्ग सजाया
शाम हुई तो चाँद उतर आया
हँसते हुए तारों को पाया
इस दुनिया की बातें बता-बताकर
मैंने सबको खूब हँसाया
- नवीन चौधरी
# best inspiring quotes in Hindi # motivational quotes in Hindi # Hindi motivation for difficulties # best motivational quotes for students # poem for success in Hindi
(3)
शायद इस भीड में मैं कुछ भी नहीं
और शायद ,मैं ही सब कुछ हूँ
जो घूमता रहता है सारी दुनिया
मैं वो बवंडर हूँ
हथेली में कैसे समा जाऊँ
मैं बहुत गहरा समंदर हूँ
जानता हूँ कि दुनिया भी रहती है
मेरे चारों ओर
पर मुझे कहाँ फुर्सत अपनी दुनिया से
जो फैली हजारों ओर
दूर क्षितिज को छूने का
इरादा नहीं है मेरा
पर लगता है कभी-कभी
मुकाम वहीं है मेरा
हसरत नहीं है मेरी ये
चाँद तोड़कर लाने की
इसे जमाना पढे़गा, तभी हम
मिसाल देते हैं जमाने की
- नवीन चौधरी



Waahhh!! Dude..i get the very big hand for you..
ReplyDelete