यह कविता सभी निराश हो चुके लोगों के लिए । उन्हें प्रेरणा और हिम्मत देने के लिए।
हर इंसान की अपनी खूबियाँ और अपने गुण होते हैं।
जरूरी नहीं कि कोई इंसान किसी एक क्षेत्र में कमजोर है तो वो किसी काम के लिए लायक नहीं ।
पर तू सबसे अलग है...
अपनी कमियों को,महसूस कर
सोच समझ और दूर कर
ये दुनिया यूँ ही चलती रहेगी
सब कुछ होते हुए भी कमी खलती रहेगी
ये खलती कमी तेरे दिल की है, क्योंकि
सुनी अपने दिल की नहीं, महफिल की है
कायनात खोल देती है रास्ते हजार
जो करे दुनिया की चारदीवारी पार
ये दुनिया रोकती तब तक है
रूका खुद इंसान जब तक है
आगे बढ़ा दिया तूने कदम जिस दिन
सारे काँटे रेत में जाएंगे मिल
ईश्वर भी यहीं है, स्वर्ग भी यहीं है
संसार बाहर नहीं तुझमें ही कहीं है
खुद की ताकत का अंदाजा होना जरूरी है
वरना जीना-मरना तो सबकी मजबूरी है
काफिले को छोड़कर अपनी पहचान बनानी है
कागजों पर नहीं, दिलों पर छोड़नी निशानी है
खुद पर विश्वास अगर कर गया तू
फिर गम नहीं, जो मर गया तू
चारों तरफ सितारों से दुनिया ये जगमग है
पर तू चाँद है, तभी तो सबसे अलग है
मैने देखा सारा जग है
पर तू सबसे अलग है....
- By Naveen Choudhary
कुछ हटकर करने वाले और कुछ अलग सोच के लोगों को समर्पित कविता आपको पसंद आई होगी।
# best motivational poetry in Hindi # great inspiring poem for different people # A poem for some different people # inspiring poetry for achieve something new power #great success quotes in Hindi # motivational quotes in Hindi
Waw
ReplyDeleteKya bat h
Gjjjb
Bhai
Bhai dil se sukuriya iss poem ko, gjb hai❤️
ReplyDeleteLiterally..this poem is too Good..��
ReplyDelete