Poetry on Indian Farmers | Hindi poem to support farmers

A motivating Hindi poetry for the Indian Farmers protest for their rights . Supporting poetry to all farmers .

 Best Hindi poetry on Indian Farmers protest

# किसान एकता जिंदाबाद # farmer protest Delhi # farmer protest Delhi reason



 मिट्टी में मिट्टी बन-बनकर 

अमीरों का पेट भरता है जो

जिसे अन्नदाता कहती है दुनिया

सबसे पुण्य का काम करता है वो,


आज इतना मजबूर हो गया 

सरकारों का मजदूर हो गया

हक अपना अब लेकर रहेंगें

जुल्म तुम्हारा भरपूर हो गया,


गद्दी पर बैठने वाले क्या जानें 

खेत हमारे हमसे कुछ कहने लगे हैं

पर हम नजरें नहीं मिला पा रहे

क्योंकि रोजी-रोटी के ख्वाब भी ढ़हने लगे हैं


अपनी छोड़ जमीनें निकल पड़े हैं

लाठियों के आगे डटे खड़े हैं

आँच आया है मुँह के निवाले पर

इसीलिए सीधे दिल्ली से भिड़े हैं।

# kisaan union # farmer protest Delhi why


                                   - Naveen Choudhary



3 comments: